बरेली। सिविल लाइंस क्षेत्र के मिशन गेट के पास एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। युवती के साथ कुछ मनचलों ने अश्लील हरकतें करने की कोशिश की, लेकिन युवती के पिता ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया, और स्थानीय लोगों की मदद से उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी सुभाष नगर नेकपुर निवासी जतिन लिंटर और शटरिंग का काम करता है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद इलाके के लोगों में नाराजगी देखी गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि महिलाएं बेखौफ होकर बाहर निकल सकें।
इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा अब भी एक गंभीर मुद्दा है। हालांकि, पीड़िता के पिता की सतर्कता और साहस से यह साफ होता है कि यदि आम लोग जागरूक रहें, तो अपराधियों को सबक सिखाया जा सकता है।
– बरेली से तकी रज़ा