कछवा रोड:स्थानीय बाजार में बुधवार को दोपहर एक निजी हॉस्पिटल के पास एक बाइक से दो युवक एक युवती को रोककर युवती को अगवा करने का आरोप लगाते हुए एक युवक की पिटाई किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के कोल्हापुर निवासी कड़ेदीन ने का कहना है कि बुधवार की सुबह उनकी पुत्री निशा शौच करने निकली थी कि एक बाइक से दो युवक पहुंचे और बाइक पर बैठा कर युवती को लेकर चले गए कड़ेदीन अपने साथियों के साथ खोजते खोजते कछवा रोड सब्जी मंडी के पास एक निजी हॉस्पिटल के पास अपनी बेटी को बाइक सवारों के साथ देखते ही अपने साथियों के साथ पहुंचकर अपनी पुत्री निशा को अपने पास भेजने के बाद युवकों की पिटाई शुरू कर दी इतने में मौका पाकर एक युवक फरार होने में कामयाब हो गया दूसरा युवक विकेश उपाध्याय महमदपुर थाना कछवा जिला मिर्जापुर की जमकर धुनाई कर दी मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने युवती के पिता एव घायल यवक को पुलिस चौकी पर ले आई युवती के पिता कड़ेदीन ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया इसके बाद युवक के पिता को बुलाकर चेतावनी देने के साथ युवक के पिता को सुपुर्द कर दिया
रिपोर्ट-आनन्द त्रिपाठी