रुड़की/हरिद्वार- करीब पांच दिन पूर्व खेड़ाजट गांव से लापता युवती का शव शुक्रवार रात गंग नहर से मिलने के बाद आज परिजनों मंगलौर कोतवाली में शव को रखकर धरना प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस के द्वारा आरोपी युवक को बचाने की कोशिश की जा रही है। और उसको अभी तक भी हिरासत में नहीं लिया गया है। लेकिन वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और आरोपी युवक पुलिस हिरासत में है
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र मोहम्मदपुर जट्ट की एक युवती आँचल 24 सितम्बर को लापता हो गयी थी। 26 सितम्बर को परिजनों ने इस बाबत पुलिस को तहरीर दी और एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया था। कल देर शाम युवती का शव गंग नहर से बरामद हुआ। आज सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव को कोतवाली मंगलौर में रखकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे रुड़की सीओ चन्दन सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
– रूडकी से इरफान अहमद