बरेली- फतेहगंज पश्चिमी साइबर अपराधियों ने कस्बे के एक व्यक्ति को निशाना बनाते हुए बैंक खाते से हजारों रुपये उड़ा लिये।इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।आज उसके पिता ने उसके छोटे भाई को जरूरत के लिये बैंक से रुपये निकालने के लिए भेजा तो ठगी का एहसास हुआ।फतेहगंज पश्चिमी बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच खाता संख्या 00750100015879 के ग्राहक के खाते से 39 हजार रुपए बगैर खाताधारक की जानकारी के ही निकल गए।खाताधारी मंजर अली पुत्र मजहर अली निवासी मोहल्ला अहमदनगर कस्बे का ही रहने वाला है।उसका कस्बे के ही बैंक ऑफ बड़ौदा मैं खाता है और एटीएम कार्ड भी है।वह बुधवार को एटीएम से पैसे निकालने गया,तो मशीन की पर्ची में एक हज़ार दो सौ बैलेंस लिखा मिला।उक्त पर्ची को देखकर खाता धारक के होश उड़ गए। उसने तत्काल शाखा प्रबंधक से सम्पर्क किया।
प्रबंधक ने कहा कि शाखा के माध्यम से पैसा नही निकला है।पैसा साइबर अपराधियों द्वारा आठ बार मे ही निकाला गया है।फिलहाल बैंक द्वारा खाताधारी से एटीएम को बन्द करवा दिया गया है।भुक्तभोगी मंजर अली पुत्र मजहर अली का कहना है कि मैंने आज तक एटीएम कार्ड किसी को नहीं दिया है।फर्जी निकासी के बावजूद एक बार भी मैसेज नहीं आया।यदि मैसेज आ जाता तो शायद जल्दी में कुछ किया जा सकता था।इससे पहले भी दर्जनों बार उचक्कों ने कई लोगों को चूना लगाया है।
– बरेली से सौरभ पाठक