हरिद्वार/रुड़की – रुड़की में नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी। विधायक बत्रा ने कहा कि अटल जैसे नेताओं से सभी को सीख लेनी चाहिए जिन्होंने सर्वत्र जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए उनका कार्यकाल दुनिया के सामने एक मिशाल है। पुर्वी मण्डल अध्यक्ष अभषेक चन्द्रा एवं पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सिंधु ने उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री संजीव कक्कड़, मंडल मंत्री पंकज नंदा, संजय सैनी, अभिषेक संगल,मयंक मेहंदीरत्ता, भूपेंद्र पाल आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार ब्यूरो की ओर से तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा व राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजपाल सिंह रहे व अध्यक्षता नमो फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र जैन ने की। राजपाल सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश महापुरुष समान ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री रहे जिनका विश्व मे भी डंका बजता था। वह जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे और भारत माता की गाथा पर कविताओ की भी रचना की देश हमेशा उन्हें याद करता रहेगा। भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि हम आज देश के एक ऐसे चिंतक की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे जिन्होंने देश की संस्कृति व संस्कार को जिंदा रखने हेतु अपनी तार्किक अक्षमता का परिचय दिया था। राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने में उनका बलिदान भुलाया नही जा सकता है। कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर नरेंद्र जैन, गब्बर सिंह रावत,इन्द्र बधान, सुधीर चौधरी,अरविंद कश्यप, अनुज अत्रे, सुबोध शर्मा, सचिन गोंड़वाल, एड. सुनील गोयल, शेष सिंह राणा, नरेश कुमार, राजेश, नूरहसन आदि उपस्थित रहे।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट