चंदौली- खबर चन्दौली जनपद से जहां आज चन्दौली अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा फीता काटकर यातायात माह 2019 का उद्घाटन किया गया तथा उन्होने कहा कि व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य होता है, इसे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करे माता-पिता एंव अभिभावक द्वारा अपने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए।
बतादे की SRVS स्कूल पचफेड़वा, मुगलसराय एवं नगर पालिका इण्टर कालेज मुगलसराय के बच्चों, शिक्षकों सहित समस्त लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे इस बात की शपथ लें की वो अपने अभिभावक, माता-पिता, भाई-बहन आदि किसी को भी बिना हेलमेट के बाइक चलाने व बिना हेलमेट पीछे बैठने तथा बिना शीट बेल्ट के चार पहिया वाहन ना चलाने के निर्देश दिया गया वही यातायात नियमों का पालन करने का भी निर्देश दिया गया यातायात नियमों के पालन एवं जागरूकता पर सभी ने अपने अपने विचार रखें इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात नीरज सिंह, प्रतिसार निरीक्षक चन्दौली रविन्द्र कुमार सिंह एवं पत्रकार बन्धु एंव स्कूली बच्चों के साथ-साथ काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
रंधा सिंह चन्दौली