Breaking News

मौर्य सम्मेलन मे धर्मेंद्र यादव बोले- लखीमपुर मामले मे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बचाने मे लग गई पूरी सरकार

बरेली। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मौर्य समाज को जोड़ने के लिए बरेली के नेहरू युवा केंद्र मे सम्मेलन का आयोजन किया है। बरेली की सभी नौ विधानसभा से मौर्य बिरादरी के लोगों को सम्मेलन में बुलाया गया है। समाजवादी पार्टी के मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी सम्मेलन में पहुचे मुख्य अतिथि बदायू के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने जहां एक ओर लखीमपुर कांड और कश्मीर में पंडितों की हत्याओं को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। तो वही केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री नही बनाये जाने पर भी मौर्य समाज के लोगो को साधने की कोशिश की। धर्मेंद्र यादव ने कहा जब बहुमत मिला तो ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जिसका जिक्र कही फोटो मे भी नही था। इतना ही नही उन्होंने कहा कि डीएम, कप्तान, आईजी, डीआईजी मे से कोई भी आपके समाज मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी मे से नही बनाया है। वही धर्मेंद्र यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके समाज के केशव प्रसाद मौर्य को कुर्सी भी नही मिली और स्टूल पर बैठना पड़ा। धर्मेंद्र यादव ने लखीमपुर में हुई किसानो की गाड़ी से कुचलकर हत्या मामले में सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों को कुचला है ऐसे में अजय मिश्रा से इस्तीफा लिया जाना चाहिए तभी निष्पक्ष जांच हो सकती है। कार्यक्रम मे सपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर अगम मौर्य, डॉ पवन सक्सेना, शमीम खान सुल्तानी, कदीर अहमद, जफर वेग, संजीव सक्सेना, गौरव सक्सेना, पूर्व मंत्री भगवत शरन गंगवार, पूर्व मंत्री आबिद रजा खान, पूर्व विधायक विजयपाल, शहजिल इस्लाम, अताउर रहमान, सुल्तान बेग, कैप्टन अर्जुन सिंह, सपा नेता देवेंद्र सिंह, सूरज यादव, अलीश लाखा, आदेश यादव उर्फ गुड्डू, रविंद्र सिंह यादव, महिला अध्यक्ष भारती चौहान, रेहाना बी, संजीव यादव, गोपाल कश्यप, छोटेलाल गंगवार, गौरव जायसवाल, अब्दुल कयूम मुन्ना, अनुराग सिंह नीटू, राजेश शर्मा, आशीष जौहरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सत्येंद्र सिंह यादव ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *