चंदौली – खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहां आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगह-जगह जुलूस निकाला। काफी हर्षोल्लास के साथ निकले जुलूस में आपसी भाईचारे की जीवंत तस्वीर देखने को मिली। जुलूस में सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय शुरू से अंत तक साथ साथ चलते रहे और समापन के बाद सभी को इस दिन की बधाई दी। सीओ सदर के इस सहयोग के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनकी काफी सराहना की और कहा कि हम मुगलसराय के लोग हमेशा से आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं।हमारे यहां कोई भेदभाव, कोई द्वेष नहीं है। जिले में पहली बार किसी सीओ ने हमारे त्यौहार में शुरू से अंत तक कदम से कदम मिलाया। इसके लिए हम उनकी काफी सराहना करते हैं और शुक्रिया अदा करते हैं।
रंधा सिंह चन्दौली