बरुआसागर(झाँसी)नगर में पिछले कुछ समय से छीनोती की घटनाओं में इजाफा होता नजर आ रहा है।गत दिवस नगर के बस स्टैंड के निकट स्थित मन्सिल माता मंदिर के दर्शन कर लौट रही एक युवती के साथ मोबाइल छीनने की घटना से हड़कम्प मच गया।युवती द्वारा शोर मचाने से भाग रहे बदमाशो में से एक को पकड़ा जा सका।अन्य दो भागने में सफल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बस स्टैंड मार्ग पर रहने वाली एक युवती अपनी बहिन के साथ माता के दर्शन करने परार के मैदान पर स्थित मनसिल माता मंदिर गयी हुई थी।दर्शन कर जैसे ही उक्त युवती बापिस घर के लिये आने लगी,तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युबक द्वारा अचानक झपट्टा मारते हुए उक्त युवती से मोबाइल खींचकर भागने लगे।अचानक हुई घटना से युवती द्वारा शोर मचाये जाने से कुछ लोगो द्वारा पीछा किया गया।तभी कुछ दूरी पर एक बड़ी नाली में उक्त बदमाशो की बाइक फंस गई, जिससे पीछा कर रहे लोगो ने एक को दबोच लिया,अन्य दो अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल हो गए।दबोचे गए एक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।वहीँ इस मामले में पुलिस का कहना है कि अन्य दोनों आरोपियों की जानकारी कर उनको भी दबोचने का कार्य किया जा रहा है।जल्द ही सभी को गिरफ़्तार कर कार्यवाही की जाएगी ।
रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर