*मौके पर पहुची पुलिस घायलों को निगोही सीएचसी कराया भर्ती
*शाहजहापुर रैली से पीलीभीत लौट रहे थे किसान
*थाना निगोही क्षेत्र के गांव सडा़ खास की है घटना ।
पीलीभीत – पीलीभीत जिले के बीसलपुर, पूरनपुर, बरखेडा कस्बे से प्रधानमंनत्री नरेन्द्र माेदी की किसान रेली मे भारी मात्रा मे भाजपाई गये थे मोदी की रैली से लौट रही भाजपाईयो की बस पर बीसलपुर शाहजहाँपुर मार्ग पर खनंका चौकी से पहले हुआ पथराव। बस मे सवार भाजपाइयो के चोटें आई आक्रोशित भाजपाइयों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार के बाद बस को पीलीभीत रवाना किया। थाना निगोही का मामला थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क किनारे खड़े दो युवकों ने बस पर पत्थर फेंका था जिससे बस के शीशे टूट गए और दो लोगों के चोटें आई इसके बाद बस में बैठे भाजपाई आक्रोशित हो गए और उन्होंने जाम लगवा दिया भाजपाइयों को पीलीभीत रवाना कर दिया गया है अब स्थिति सामान्य है।
-ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत