मैकनियर रोड पर पीली ईटों से हो रहा नाले का निर्माण, ठेकेदार को किया ब्लैक लिस्टेड

बरेली। शहर के प्रेमनगर की मैकनियर रोड पर करीब 3 साल से काम शुरू नहीं हो सका था। अब काम शुरू हुआ है तो वहां सड़क किनारे बनाए जा रहे नाले मे बड़ी गड़बड़ी शुक्रवार को बीडीए उपाध्यक्ष जोगिदर सिंह ने पकड़ ली। नाले का निर्माण मानक के अनुसार नहीं होता पाया गया। इस पर उपाध्यक्ष ने दो अभियंताओं से स्पष्टीकरण तलब कर लिया। ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए है। मामला सूद धर्मकांटा से प्रेमनगर थाना होते हुए मूर्ति नर्सिंग होम तक सड़क के चौड़ीकरण का काम करीब तीन साल से नहीं हो पाया था।अब इस मार्ग के चौड़ीकरण को बीडीए ने टेंडर किया था, लेकिन सड़क आज तक ठीक नहीं हुई। सड़क कई जगह टूटी व इस पर कई गड्ढे हो गए है। इसी सड़क के किनारे पर बीडीए नाला निर्माण भी करा रहा है। शुक्रवार दोपहर बीडीए उपाध्यक्ष अचानक नाला निर्माण का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पीली ईटों से नाले का निर्माण होता देखा। इसके साथ ही बजरी व सीमेंट का मिश्रण भी मानक के अनुसार नहीं मिला। निर्माण कार्य तय कार्य के विपरीत था और निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। इस पर उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य रोकने को कहा। अवर अभियंता राजीव रस्तोगी ने बताया कि अनुबंध के अनुसार एम-150 श्रेणी की ईटों का प्रयोग किया जाना था। कार्य अधोमानक पाए जाने पर उपाध्यक्ष ने संबंधित सहायक अभियंता और अवर अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया। इसके साथ ही ठेकेदार मैसर्स जेपी भाटिया के खिलाफ ब्लैक लिस्टिग की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। नाले के कराए गए कार्य की किसी अच्छे संस्थान से परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित, सहायक अभियंता आरके चौधरी भी साथ रहे। अभी कुछ समय पहले जेपी भाटिया फर्म के ठेकेदार ने अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित पर भुगतान की फाइलें पास करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। उनके मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में विवादों में रहने का आरोप लगाते हुए शासन-प्रशासन तक शिकायत की थी। कई ठेकेदारों ने मिलकर यहां आला अफसरों से भी मिलकर शिकायत की। इस कारण अब इस कार्रवाई को इंजीनियरों का ठेकेदार पर पलटवार के रूप में बताया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।