बरेली। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत जिले के सभी प्राथमिक, जूनियर विद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों से प्रभातफेरी एवं तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। जिसमें 15 अगस्त को अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बरेली कॉलेज बरेली, गवर्नमेंट हाई स्कूल करतौली, फरीदपुर व अन्य विद्यालयों द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों मे मेरी माटी, मेरा देश शीर्षक के तहत विशाल प्रभात फेरी निकालकर जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवी छात्राएं हाथ में बैनर और प्ले कार्ड लेकर नारे लगाती हुई चल रही थी, जिनके साथ ही विद्यालय की रेड क्रॉस, गाइड और तमाम छात्राएं एवं शिक्षिकाएं रैली में शामिल हुई तथा लोगों को जागरूक किया। इसी क्रम मे ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी, मझगवां, बिथरी चैनपुर के प्राथमिक विद्यालय बलेई, भगवन्तपुर, ठिरिया से गांव मेतिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। जिसमें स्कूल के उपस्थित छात्र और छात्राओं, अध्यापकों एवं जनसामान्य को 15 अगस्त को अपने-अपने घरों मे राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आवाहन किया।।
बरेली से कपिल यादव