*फाइनेंस कर्मचारी ही भाड़े पर लाया बदमाश करा देता बड़ी लूट
*एक बदमाश पूर्व में मेरठ में जा चुका है जेल
नकुड़/ सहारनपुर – प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार सिरोही ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि नयागांव रोड पर एक जंगल मे कुछ बदमाश रुके है जो किसी घटना को अंजाम दे सकते है जैसे ही उपनिरीक्षक अजय गोड कौशल गुप्ता कांस्टेबल रुदन खोकर निशांत रिंकू यादव अपनी टीम के साथ पहुचे तो तो उक्त बदमाश भागने लगे पीछा करने पर एक बदमाश क्रष्ण के गिरने से हाथ मे चोट भी लगी लेकिन पुलिस की भागदौड़ के चलते उन्हें धर दबोचा जब उनसे पूछताछ की तो दुर्गेशपुर जिला मेरठ निवासी कुलदीप ने बताया कि वो नकुड़ स्थित ही एस वी सी एल फाइनेंस कंपनी में काम करता था जो अभी कुछ दिन पहले छोड़ा है उसने बताया कि फाइनेंस कर्मचारी रोजाना देहात क्षेत्र की महिलाओं से भारी मात्रा में नगदी लेकर जाते है इन्हें ही लूटने के लिए मैने गांव के ही कृष्ण कुमार विकास व मवाना के दीपक को साथ ले लिया और बीती रात ही 2 बाइको से नकुड़ आ गए कुलदीप ने खुद पत्रकार वार्ता में बताया कि उनका मकसद आज कलेक्शन कर लौटने वाले फाइनेंस कर्मचारियों को लूटना था कुलदीप के साथ आये कृष्ण कुमार ने भी स्वीकार किया कि उसी ने ही तमंचा उपलब्ध कराया और दीपक व विकास को भी साथ लिया
वही पुलिस जांच में ये भी आया कि उक्त कृष्ण कुमार पूर्व में भी मेरठ में लूट के चलते जेल जा चुका है , कोतवाल अभिषेक सिरोही का कहना है कि नगर देहात क्षेत्र में काम कर रही फाइनेंस कंपनियों के मैनेजरों को बुलाकर भी कर्मचारियों का सत्यापन कराया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटना होने से रोका जा सके।
-सुनील चौधरी सहारनपुर