Breaking News

मेन रोड में पीपल का पेड़ गिरने से यातायात बाधित: राहगीरों को हो रही है परेशानी

बिहार/मझौलिया -थाना क्षेत्र के सेंनवरीया से रुलही जाने वाली मुख्य मार्ग में रुलही दुबे टोला वार्ड नम्बर 4 हनुमान मंदिर के पास एक विशाल पीपल के पेड़ का मुख्य डाल टूट कर रोड़ पर गिर गया है । जिससे यातायात बाधित है । मेन रोड होने के कारण आने जाने वाले दो पहिया -चार पहिया वाहन का यातायात बन्द है जिससे लोगो को काफी परेशानी है । ग्रामीण निरंजन दुबे , अभिमन्यु दुबे, प्रभु साह इत्यादि लोगो के द्वारा यातायात चालू करवाने के लिए पेड़ को हटाने का कार्य किया जा रहा है । समाचार प्रेषण तक रास्ता चालू नही हो पाया ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *