बरेली। जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को अपने प्रतिष्ठान पर पल्स ऑक्सीमीटर रखना अनिवार्य कर दिया गया है। स्टोर पर दवा खरीदने पहुंचे हर शख्स का ऑक्सीजन लेवल नापने की जिम्मेदारी भी मेडिकल स्टोर संचालक की ही होगी। इसका अनुपालन कराने के लिए जिला अधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि ने सभी ड्रग्स इंस्पेक्टर को निर्देश जारी किए है। ड्रम्स इंस्पेक्टर विवेक कुमार और उर्मिला वर्मा ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को अपने प्रतिष्ठान पर अनिवार्य रूप से पल्स ऑक्सीमीटर रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बाबत जिला अधिकारी व सहायक आयुक्त औषधि ने सभी मेडिकल स्टोरों पर पल्स ऑक्सीमीटर की अनिवार्यता का पालन कराने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही कहा गया है कि मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंचने वाले हर शख्स का ऑक्सीजन लेवल नापने की जिम्मेदारी भी मेडिकल संचालक की ही होगी। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए समय-समय पर मेडिकल स्टोरों की जांच की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव