बरेली। कोविड-19 के चलते अपनी बेरोजगारी के भय से 20 अप्रैल को जनपद अलीगढ़ में कृषि विभाग की आत्मा योजना में बीटीएम पद पर तैनात राजेंद्र सिंह की मौत के मामले में आत्मा कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मृतक के घर पहुंच कर उनकी पत्नी को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इसके अलावा शासन व विभाग द्वारा उनके परिजनों को आर्थिक मदद की मांग की। बता दे सिल्वर इ एस्टेट पीलीभीत बाईपास रोड बरेली निवासी राजेंद्र सिंह जनपद अलीगढ़ में कृषि विभाग की आत्मा योजना में बीटीएम पद पर तैनात थे। कोविड-19 के चलते बेरोजगारी के भय से 20 अप्रैल को अचानक उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने शासन और विभाग द्वारा मदद मांगी लेकिन उनके परिजनों को कोई भी आर्थिक मदद नहीं मिली। रविवार को आत्मा कार्मिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु सेवक चौहान ने संगठन की तरफ से उनके परिजनों का हाल जाना और दिवंगत बीटीएम राजेंद्र की पत्नी बीना सिंह को उनके आवास पर जाकर एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। संगठन के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, महामंत्री श्यामलाल मौर्य, सचिव राजीव कुमार व सदस्य आदेश कुमार, मनोज कुमार मौर्य, सुशील कुमार गंगवार, अनिल कुमार ने संवेदनाएं व्यक्त की।।
बरेली से कपिल यादव