बरेली। शिक्षामित्रों का मूल विद्यालय बापसी का शासनादेश जारी होने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का आभार व्यक्त किया है लेकिन वही शिक्षामित्रो ने मानदेय वृद्धि व स्थाई समाधान की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि जनपद के करीब 500 से अधिक शिक्षामित्र अपने घर से लगभग 40 से 80 किलोमीटर की दूरी पर शिक्षण कार्य करने जा रहे थे और महिला शिक्षामित्र एक जनपद से दूसरे जनपद मे शिक्षण कार्य कर रही थी उनको अपने मूल विद्यालय एवं पति के निवास स्थान के विद्यालय मे भेजने का आदेश सरकार ने किया है जो सराहनीय है। महामंत्री कुमुद केशव पांडे, संजू कटियार, विनीत चौवे, अनिल गंगवार, अरविंद गंगवार, कुंवरसेन गंगवार, अनिल यादव बोले सरकार ने शिक्षामित्रों को अंतर्जनपदीय एवं मूल विद्यालय बापसी का एक और मौका दिया है। इससे सैकड़ो शिक्षामित्रों को राहत मिलेगी। लेकिन शिक्षामित्रों की जो मूल समस्या है वो है मानदेय वृद्धि तथा स्थायी समाधान। वही नरेश गंगवार सर्वेश पटेल, संतोष गंगवार, संजीव सागर, मदनलाल वर्मा, प्रेमपाल गंगवार रामनिवास, राजेश गंगवार बोले पिछले सात सालों से मानदेय मे कोई वृद्धि नही की गयी है जबकि महंगाई कई गुना बड़ी है शिक्षकों का साल में दो बार डीए बढ़ाया जाता है। राजेश्वरी देवी, आसिम हुसैन, भगवान सिंह यादव, धर्मेंद्र पटेल, गौरव पाठक, सतीश गंगवार, प्रदीप कुमार, सुरेंद्रपाल वर्मा बोले शिक्षामित्रों के मानदेय मे भी वृद्धि किये जाने की जरूरत है। सरकार शिक्षामित्रों की समस्याओं का स्थायी समाधान कर उनके साथ भी न्याय करे।।
बरेली से कपिल यादव