बरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य जनपद में शुरू हो चुका था लेकिन रेड जोन के बाद मूल्यांकन कार्य को बंद कर दिया गया था लेकिन अब शेष बची कॉपियों का मूल्यांकन कार्य मंगलवार से पांच केंद्रों पर शुरू हो गया है। केद्रों में शिक्षकों को प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग व हाथों को सैनिटाइज कराकर ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही शिक्षकों के एंड्रॉयड मोबाइल मे आरोग्य सेतु एप की जांच की जा रही है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार अब रेड जोन जिलो मे भी मंगलवार से मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है इसी क्रम में जनपद बरेली में जीआईसी, जीजीआईसी, इस्लामिया, विष्णु और एसवी इंटर कालेज में मूल्यांकन हो रहा है। इन पांच केंद्रों पर मंगलवार को शिक्षक मास्क लगाकर कॉपियां चेक करने पहुंचे लेकिन कुछ शिक्षक मास्क लगाकर नहीं आए थे उनको तत्काल मास्क लगाने के लिए कहा गया। विष्णु इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शरदकांत शर्मा ने बताया कि पहले दिन केवल गणित और गृह-विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा। इस्लामिया इंटर कालेज के प्रधानाचार्या मेजर जावेद खालिद ने बताया कि कालेज एक मात्र मूल्यांकन केंद्र है जहां पर एक साथ सभी विषयों का मूल्यांकन प्रारंभ कराया जा रहा है। एसवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्या संदीप इंदवार ने बताया कि मंगलवार को सिर्फ सामाजिक विषय की कापी चेक हो रही है तथा अन्य विषयों के बारे में बाद में सूचना दी जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव