फिरोजाबाद- जमीअत उलमा ए हिंद फिरोजाबाद की ओर से मोहल्ला हुसैनी के मैदान मे शानिवार देर रात जलसे का आयोजन हुआ जिस की अध्यक्षता मुफ्ती कसीम रज़ी कसीम ने की और संचालन मौलाना इश्तियाक ने किया। जलसे में विभिन्न जगहो से आए मुस्लिम धर्मगुरुओ ने कौमी एकता पर ज़ोर दिया। देश की एकता अखंडता और भाई चारे से तारक्की संभव है इसे अपनाने के लिए कहा कि सभी से नेकी रास्ते मे चलने की बात कही। बुराईयो को दूर करने और देश मे मुहब्बत का पैगाम दिया गया। धर्मगुरुओं ने कहा कि जब तक हम सभी एक दूसरे से वैमनस्यता खत्म नही करेंगे तब तक हमारी तरक्की नही हो सकती। जलसे मे देर रात तक सैकड़ों मुस्लिम मौजूद थे। कर्यक्रम मे मुफ्ती कसीम रज़ी मौलाना अब्दुल रेहमान मुफ्ती राशिद देवबद मुफ़्ती अबू हुजैफा महाराष्ट मतिनुल हक़ कासमी उसामा कानपुरी मुफ़्ती तनवीर मुफ़्ती रज़ी मौलाना फारूक मौलाना कसीम मौलाना तय्यब मुफ़्ती तरीक जमील कन्नौजी मौलाना नफीस क़ासिम नफीस ने अपने विचार रखे।
– फीरोजाबाद से मोहम्मद हुजैफा