हरदोई – पिछले एक वर्ष में बड़े बड़े माफियाओं को जेल के सलाखों के पीछे कैद करने वाली हरदोई की निडर पुलिस को अब मुर्दे से शांति भंग होने का डर सता गया। लिहाजा पुलिस ने बाकायदा मुर्दे के नाम से शांति भंग होने की आशंका की धराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उस मामले को मजिस्ट्रेट की अदालत में भी भेज दिया है। जब पूरे मामले का राज खुला तो पुलिस की इस लापरवाही की चर्चाएं तेज हो गई। एसपी विपिन मिश्र ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
बताते चले कि योगी सरकार में एसपी के पद पर तैनात हुए विपिन मिश्र के नेतृत्व में हरदोई पुलिस ने निडरता की कई मिशाल बनाई है। इनमें वर्षो से जिले में चलने वाले शराब सिंडिकेट, नकलीं चीजों के काले कारोवार और वाहन चोरों के साथ मादक पदार्थो के साथ भूमि कब्जाने वालों को पुलिस ने जब जेल भेजा तो जनता में निडर पुलिस की सराहना के साथ लोगों में विश्वास और इंसाफ की उम्मीदों ने इस तरह हिलोरें ली कि कई कई साल से भटकने वाले आम लोगों ने एसपी विपिन मिश्र से मिलकर अपनी पीड़ा बताई तो एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई की
रिपोर्ट राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई