मुख्यमंत्री से मिलकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की करी मांग

आज़मगढ़-जीवित मृतक व धोखाधड़ी भ्रष्टाचार घूसखोरी निवारण आयोग गठित करने के लिए मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता लाल बिहारी मृतक व माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट खंडपीठ लखनऊ के श्री कृष्ण कन्हैयापाल अधीवक्ता 22 अक्टूबर को लगभग शाम 6 बजे मुख्यमंत्री आवास लखनऊ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ से जनहित में मिलकर आवेदन पत्र दिया गया है। लाल बिहारी मृतक ने 19 सितम्बर .2019 को मा0 प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत सरकार व मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी उत्तर प्रदेश सरकार को मिलने के लिए आवेदन पत्र देकर समय माँगा था। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से 21 अक्टूबर को फ़ोन करके मिलने के लिए 22 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे बुलाया गया था। आवेदन पत्र लेकर मुस्कुराते हुए जीवित मृतकों धोखाधड़ी भ्रष्टाचार घूसखोरी से पीड़ितों कि सूची मांगते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिए है। उत्तर प्रदेश के जीवित मृतकों और धोखाधड़ी भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी से पीड़ितों अपनी समस्या मुख्यमंत्री जी को या मृतक संघ को साक्ष्य सहित आवेदन पत्र जन कल्याण के लिए अवगत करा सकते है। ताकि सूचि शासन को देकर सामाजिक न्याय मानव अधिकारों कि रक्षा हेतु जागरूक कर न्याय दिलाया जा सके।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *