जयपुर/राजस्थान। बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने, उन्हें शिक्षित व सशक्त बनाने के उद्देश्य से 1 जून 2016 से राज्य में मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत की गई।
योजना के तहत सरकार द्वारा बालिकाओं के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई, स्वास्थ्य व अच्छी परवरिश के लिए अभिभावक को 50 हज़ार रुपये तक की आर्थिक सहायता विभिन्न चरणों के ज़रिए प्रदान की जा रही है।
प्रदेश की करीब 9.64 लाख बालिकाओं को 241.19 करोड़ रुपये की राशि देकर पहली किश्त का लाभ प्रदान किया जा चुका है।
साथ ही दूसरी किश्त के तहत बेटियों को अब तक 69 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।
दिनेश लूणिया, सादड़ी-राजस्थान