बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों से बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सालय व्यवस्थाओं के क्षेत्र में 7.48 करोड़ के विकास कार्यो की स्वीकृति मिली है। विधायक जैन के कार्यालय प्रवक्ता ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि विधायक मेवाराम जैन के अथक प्रयासों से कोराना भड़भड़ी की तीसरी लहर से पहले ही आमजनता को चिकित्सा सुविधाओं में राहत देने के लिए बाड़मेर में चिकित्साओं के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है । बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पूर्व में 210 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज के नजदीक ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्वीकृति के बाद क्षेत्र में अब 7.48 करोड़ की स्वीकृति मिली है।
विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में राजकीय जिला मुख्यालय चिकित्सालय में 5 करोड़ 40 लाख की लागत से 90 बेड का प्री फेब वार्ड की स्वीकृति मिली है, राजकीय जिला चिकित्सालय बाड़मेर में 35 लाख की लागत से 20 बेड वार्ड निर्माण की स्वीकृति, कुम्हारों की बस्ती गोरधनपुरा दरूड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु 41 लाख की स्वीकृति,हाजानियो की ढाणी उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु 41 लाख की स्वीकृति,सोखरू उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु 41 लाख की स्वीकृति,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाडखा में 9.83 लाख की लागत से 6 बेड वार्ड निर्माण की स्वीकृति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनावड़ा में 9.83 लाख की लागत से 6 बेड वार्ड निर्माण की स्वीकृति,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवकर में 9.83 लाख की लागत से 6 बेड वार्ड निर्माण की स्वीकृति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरणू में 9.83 लाख की लागत से 6 बेड वार्ड निर्माण की स्वीकृति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चवा में 9.83 लाख की लागत से 6 बेड वार्ड निर्माण कार्यो की स्वीकृति के लिए विधायक कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई बाँट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम चिकित्सा मंत्री का आभार व्यक्त किया।
– राजस्थान से राजूचारण