गाजीपुर – मुंबई के घाटकोपर में बीते गुरुवार को हुए प्लेन क्रैश की दुर्घटना में मृत लोगों में गाजीपुर का एक युवा भी शामिल है। जिले के भांवरकोल क्षेत्र के खैराबारी गांव निवासी मनीष पांडेय एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के रूप में दुर्घटना हुए चार्टर प्लेन में सवार थे। हादसे में मनीष की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम की स्थिति पैदा हो गई है। शुक्रवार की सुबह मनीष के पिता और भाई मुंबई के लिए रवाना हो गए। वही खैराबारी के इस होनहार की दुर्घटना में मौत के बाद पूरा क्षेत्र सदमे में है।
बता दे कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार दोपहर एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया था। जिसके कारण एक राहगीर समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी। ये चार्टर्ड प्लेन घाटकोपर के रिहायशी इलाके में एक निमार्णाधीन इमारत परल गिरा। बताया जा रहा है कि ये प्लेन पान मसाला कंपनी पान पराग के मालिक का है। ये दुर्घटना घाटकोपर के सर्वोदय एनक्लेव इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि चार्टर्ड प्लेन गलत रास्ते पर जा रहा था। बता दें कि छोटे प्लेन को जुहू के इलाके में उड़ान भरने की अनुमति नहीं है।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट