मीरजापुर-बाणसागर नहर परियोजना और अन्य योजनाओं के लोकार्पण के लिए 15 जुलाई को जिले में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आगमन की विशेष तैयारियों का जायजा लेने पहुचे थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम का जायजा लिया अधिकारियों से पूछताछ किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तय समय से थोड़ा देरी से पहुचे पहले बाणसागर डैम अदवा पहुचे ।जहाँ पर 20 मिनट तक डैम तथा जलासय के बारे में जानकारी लिया।इसके बाद वह चनईपुर पहुचे जहाँ पर प्रधानमंत्री की जनसभा होनी है।वहाँ पहुचते ही मुख्यमंत्री मंच पर पहुच कर जायजा लिया और अधिकारियों से कार्यक्रम के बारे में भी पूछताछ किया।उसके बाद पास में खड़े एसपी आशीष तिवारी से पार्किंग के बारे में जानकारी लिया और सभा स्थल से पांच सौ मीटर दूर बनाने के लिए निर्देश दिया जिससे सभा मे आने वालों को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़े ।मुख्यमंत्री के पहुचने से पहले ही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौके का जायजा लेने पहुची थी।
मीरजापुर से बृजेंद्र दुबे की रिपोर्ट
मीरजापुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लेने पहुचे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ
