बरेली/मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी। आगामी चुनाव को लेकर सियासती रुख तेज है और हर पार्टी के प्रत्याशी मुकाबला करने के लिए अखाड़े में उतर गए है। अब जनता तय करेगी आखिर किसको अपना विधायक चुनेगी। मीरगंज क्षेत्र मे दो मुस्लिम और दो हिंदू प्रत्याशी घोषित हुए है। अहम बात है इस बार विधानसभा चुनाव जाति वाद पर होगा या विकास पर। सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताल ठोक रखी है। क्षेत्र में पहुंचकर जनता के बीच रहना शुरू कर दिया। उधर सपा ने सुल्तान बेग और कोंग्रेस इल्यास अंसारी तो इधर भाजपा डीसी वर्मा और बसपा कुंवर भानु प्रताप सिंह भी मीरगंज में पूरे जोर शोर के साथ जनता के बीच पहुंच गए। बताते है कि कुंवर भानु प्रताप सिंह का परिवार काफी बड़े राजनीतिक पदो पर राज कर चुके है। तो उसी राजनीतिक सीढ़ी को आगे बढाने के लिए बसपा से टिकट लेकर मीरगंज मे मुकाबला करने के लिए कमर कस ली है। क्षेत्र की जनता ने भी पूरा भरपूर आशीर्वाद और सम्मान दिया है। भानु प्रताप सिंह क्षेत्र में निकल जाते है और देर रात तक जनता के बीच हर समस्या भी सुनते है। गरीबों, बुजुर्गो का आशीर्वाद ले रहे है। कुंवर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मीरगंज क्षेत्र की जनता मुझे विधायक के रूप मे चुनती है।तो मै तन, मन, धन से जनता के लिए सदैव हाजिर रहूंगा। क्योंकि झूठे वादे झूठी कसमें कभी बसपा पार्टी नहीं सिखाती है। साथ ही बताया कि मीरगंज क्षेत्र की जनता को न तो सम्मान मिला और न ही विकास। कुंवर भानु प्रताप सिंह पिछले पांच साल से लगतार विधायकी की तैयारी में जुटे हुए। अब उन्हें बसपा से टिकट मिला है और मुकाबला करने के लिए सक्षम और तैयार है। आखिर देखते है जनता किसको विधायकी की कुर्सी देगी।।
बरेली से कपिल यादव