मीरगंज, बरेली। सोमवार को नेशनल हाईवे पर एक रोडवेज बस ने बच्ची को कुचल दिया। जिसमें बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पिता और भाई बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सिंधौली निवासी अतर सिंह होली की तैयारियों मे लगे हुए थे। होली पर बच्चों को नए कपड़े खरीदने के लिए बेटी और बेटे के साथ बाजार आए थे। कपड़े खरीदने के बाद वह अपने घर वापस जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर रोड पार करते समय बरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बच्ची को कुचल दिया। हादसे मे बच्ची की मौत हो गई। अतर सिंह व बेटा पवन बाल-बाल बच गए। बस चालक बस को लेकर फरार हो गया। लोगों ने पीछा कर कुल्छा खुर्द गांव के पास रोडवेज को पकड़ लिया। पुलिस ने चालक व बस को थाने ले गई। थाना प्रभारी दयाशंकर ने बताया कि सिंधौली गांव के रहने वाले अतर सिंह अपने बच्चों को कपड़े खरीदने मीरगंज आया था। लौटते समय नेशनल हाईवे पर रोडवेज ने कुचल दिया। जिससे उसकी बच्ची पवित्रा की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर को हिरासत मे लेकर कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव