मीरगंज, बरेली। मीरगंज के आरपी डिग्री कालेज में नई शिक्षा नीति के तहत बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन को काउंसलिंग शुरू हो गई। एडिमशन मेरिट के आधार पर हो रहे हैं। पहले दिन काउंसिलंग में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। बीए प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 24 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक प्रक्रिया जारी रहेगी। काउंसलिंग को प्रवेश समिति ने कालेज के नोटिस बोर्ड पर मेरिट लिस्ट चस्पा कर दी। पहले दिन छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में काउंसिंग में शामिल हुए। काउंसिंग में शामिल होने को छात्र छात्राएं जुगाड़ भिड़ाते दिखे। सिफारिशों पर प्रवेश समिति ने कोई ध्यान नहीं दिया। मेरिट के अनुसार एडमिशन किए। बीए में एडमिशन नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर प्रणाली के अनुसार हो रहे हैं। छात्र को तीन मेजर विषय के अतिरिक्त एक माइनर विषय तथा एक व्यवसायिक शिक्षा के कोर्स का चयन करना है। छात्र छात्राएं अधिकतम एक ही प्रयोगात्मक विषय का चयन कर सकता है। प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि मेरिट लिस्ट में जिन छात्र छात्राओं के नाम हैं वे 31 अगस्त तक किसी भी कार्य दिवस में 10:30 बजे से सांय 4:00 बजे तक काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग में छात्र को मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार, आवेदन की फोटो कॉपी, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और पांच फोटो लेकर प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा। एडमिशन लेने को छात्र को काउंसलिंग के दिन ही कालेज काउंटर पर फीस जमा करनी होगी।।
बरेली से कपिल यादव