मीरजापुर- राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा के पंडित मदन मोहन मालवीय पार्क में इस वर्ष से पूर्व में पढ़े छात्रों को पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग आयोजक सचिव नवीन पांडेय के नेतृत्व में छात्रों के हाथों उनके सीनियर छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सहारा न्यूज़ जौनपुर के ब्यूरो चीफ सैयद हसनैन कमर “दीपू” और राजन मिश्रा इंडिया न्यूज के जिला संवाददाता जौनपुर इन लोगो को मीडिया में चुनौतियां एवं संभावनाएं क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग के आयोजक सचिव एवं सहायक आचार्य पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण नवीन कुमार पांडेय के नेतृत्व में छात्रों के हाथों प्रशस्ति पत्र दिलवाकर सम्मानित कराया गया।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जन्मसंप्रेषण के छात्र सौरभ, शुभम , बृजमोहन , बृजेंद्र दुबे , श्रेय सोनल ,और राहुल प्रजापति, प्रभात , लालू यादव , स्वाति, अर्चना,प्रिया,आंचल, मृदुला, राहुल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर:-बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर