मिशन हुसैन सेवा समिति की ओर से विधवा और यतीम बच्चों में किया गया राशन वितरण

सहारनपुर- आज मिशन हुसैन सेवा समिति सिकंदरपुर भैंसवाल के कार्यालय पर समिति की जानिब से विधवा और यतीम बच्चों को राशन वितरित किया गया समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम ए साबरी ने अपने हाथों से सभी को राशन दिया और आने वाले सभी मेहमानों से कहा कि आप अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बनाए और अंधकार को मिटाएं। जब हम शिक्षित होंगे तो दूसरों के लिए हम रास्ते बनेंगे क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा दीप है जो हर परेशानी और सारे अंधकारो को दूर करता है इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को शिक्षा दिलाएं समिति के सचिव श्रीमती अंजुम फातिमा ने सभी से अनुरोध किया कि वह आपस में मिलजुल कर रहे और एक दूसरे की परेशानियों को समझ कर उनको खत्म करने का प्रयास करें यही हमारी जिंदगी का असली मकसद है हमें ईश्वर ने इसीलिए दुनिया में भेजा है कि हम एक दूसरे का सहारा बने यही हमारी जिंदगी का असल मकसद होना चाहिए और एक दूसरे के हर मुश्किल काम में साथ आना चाहिए देना चाहिए जब हम मिलजुल कर एक साथ होकर रहेंगे फिर हमारी मुश्किलें परेशानियां खुद बहुत दूर होती चली जाएंगी इस मौके पर पंजाब से पवन कुमार,बाबा फूल शाह,रूपा सिंह,खुर्शीद अली, सय्यद अब्दुल कादिर, मुजीब,अनवर अली,रईस अली,जाबिर अली,
नूरजहां,रामकली,वर्षा, जमीला,हाजरा,महाराज, बानो,आदि मौजूद रहे।

– सहारनपुर से रविश आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *