बिहार – मझौलिया मंगलवार के दिन प्रखण्ड क्षेत्र के गुदरा पंचायत स्थित 3 नम्बर वार्ड में अहले सुबह मिशन मर्यादा के तहत सत्याग्रहियों ने टोपी, बैच,आईकार्ड लगाकर सिटी बजाते हुये प्रभात फेरी निकाली जिसमें अहले सुबह सड़क के किनारे शौच नही करने की नारें लगाते हुये प्रभात फेरी निकाली।मुखिया देवसरण प्रसाद ने ग्रामीणों को शौचालय बनवाने की सलाह दे रहे थे और बताया कि शौचालय बनवाने के बाद सरकार द्वारा बारह हाजार रुपया प्रोत्शाहन राशी लाभार्थी के खाते में भेज दी जायेगी।शौचालय में शौच करने से बहुत सी बीमारियां नही आयेगी वही स्वचाग्रहियों में शिक्षक मुन्ना प्रसाद यादव, आंगनबाड़ी सेवीका, सरोज देवी, मिथलेश कुमारी, पूनम कुमारी, मिना कुमारी, आशा अनिता देवी, फसिलेटर सीता देवी, वार्ड सदस्य सुदामा साह, मदन यादव,योगेन्द्र हाजरा, रामायण राय, रीना कुमारी, ग्रामीण आवास सहायक कुलदीप शर्मा, विकास मित्र भिखारी राम,जिविका से रामबाबू साह उपस्थित रहे।उधर मझौलिया के वार्ड नम्बर 5 व 3 में स्वच्छता को लेकर अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली।इस प्रभात फेरी में सेवीका फरहनाज बेगम, कृषि समन्यवक आशीष, सरपंच बिहारी राम, रबिन्द्र राम, प्रभु राम आदि शामिल रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट