माली समाज भवन के लोकार्पण समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

राजस्थान-पाली। जिले के सादड़ी नगर में राणकपुर रोड़ स्थित माली समाज भवन के लोकार्पण समारोह की तैयारियों का श्री चारभुजा माली समाज विकास संस्थान सादड़ी के अध्यक्ष भंवरलाल गेहलोत व माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान सादड़ी के संरक्षक विजय सिंह माली ने कार्यकर्ताओं के साथ जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिए।
जसराज गेहलोत ने बताया कि भंवर लाल गेहलोत व विजय सिंह माली ने समारोह स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया, व्यवस्था में जुटे कार्यकर्ताओं से अबतक की तैयारियों के बारे में फीडबैक लिया व आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर समाजसेवी मदनलाल गेहलोत, अमृत गोयल, रुपाराम सोलंकी, जसराज देवड़ा, गिरधारी लाल देवड़ा, राजेश देवडा समेत कई समाज बंधु उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 3 नवंबर को संत चेतन गिरी जी व शिवराम दास जी महाराज के सानिध्य में राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार, उद्योग पति समाज सेवी चुतरा राम गेहलोत व रतनलाल टाक के कर कमलों से नवनिर्मित माली समाज भवन का लोकार्पण समारोह पूर्वक होगा।इसकी पूर्व संध्या पर यज्ञ व भजन संध्या होगी। समारोह को लेकर माली समाज में उत्साह देखा जा रहा है।
पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *