कंदवा- थाना क्षेत्र के ओयरचक में ककरैत-तलाशपुर मार्ग के निर्माण को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना चौथे दिन शुक्रवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के आश्वासन पर समाप्त हो गया। वही ग्रामीणों की शिकायत पर कंदवा थाना अध्यक्ष महेंद्र पांडे को भी सैयदराजा विधायक द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई वही सख्त निर्देश दिया गया कि उक्त मार्ग पर किसी भी दशा में बड़े ओवरलोड वाहन आने जाने नहीं चाहिए।
धरना स्थल पर शुक्रवार की शाम पहुंचे सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने धरना में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहां कि वह मार्ग निर्माण को लेकर कटिबद्ध है।उन्होंने कहा कि जल्द ही मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा विधायक ने कहा कि शासन से बजट आते ही हर हाल में उक्त मार्ग का निर्माण कराया जायेगा। वैसे देखा जाए तो शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग पर गिट्टियां गिरायी जा रही हैं। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जल्द ही मार्ग का निर्माण हो जायेगा। इस दौरान उमाशंकर सिंह,धनंजय उपाध्याय, मुन्ना सिंह फकीर ,धर्मेंद्र सिंह, अशोक यादव, विद्याभूषण राय, मंटू सिंह, सौरव सिंह, नंदू राय, मनीष सिंह, संत विलास सिंह, कुंदन ,राममूरत उपाध्याय, अध्यक्षता जनार्दन सिंह संचालन श्रवण कुमार के द्वारा किया गया।
चंदौली से सुनील विश्राम की रिपोर्ट