मामूली विवाद में भिड़े दो: आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

बिहार- सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वां गांव में मामूली विवाद को लेकर हुए हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। घायलों को आनन-फानन में उनके परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों में मुमताज खान,एसरार अहमद, सोनू खान, सरफराज खान उर्फ पवन, वसीम खान,नदीम खान समेत अन्य लोग शामिल थे जिसमें मुमताज खान की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पटना रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने खबर प्रेषण तक कोई कार्रवाई नहीं की थी।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर किसी बात को लेकर मुमताज खान और जावेद उर्फ डिस्को के घर से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और बात धीरे-धीरे बढ़ती गई। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया और दोनों तरफ से लाठी, डंडा और रॉड से मारपीट होने लगी। इस मारपीट में घायल मुमताज खान के परिजनों ने बताया कि जावेद उर्फ डिस्को, असरफ अली, शाहिद अली, सैफ अली, रसूल मियां समेत अन्य हमलावरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। उधर उक्त घटना के बाद से टड़वां गांव में दो पक्षों के बीच तनाव कायम है। घायल के परिजनों ने बताया कि हम सभी इलाज कराने में व्यस्त हैं, इसलिए अभी लिखित आवेदन नहीं दी गई है। बता दें कि राजा शर्मा की हत्या कांड में जावेद उर्फ डिस्को नामजद और वर्तमान में फरार चल रहा है। वहीं दो दिन पूर्व महादेवा ओपी के बरइया टोला में अली मस्जिद समीप मोजिबुल खान के मकान में घूस कर उसमें रहने वाले किराएदारों में शामिल दो महिलाओं को बंधक बनाकर उनसे कीमती सामानों की लूट की थी। इस घटना में महादेवा ओपी में असगरी खातून के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
-नसीम रब्बानी, पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *