पूंछ (झांसी)ग्राम सेरसा मार्ग पर बन रही पुलिया का निर्माण काफी बाद शुरू हो सका। ग्राम रामनगर के आगे बनी एक मात्र पुलिया काफी जर्जर हालत में थी। जिसकी बजह से लोगो को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। पुलिया का निर्माण तो जारी हो गया। लेकिन मानकों के आधार पर निर्माण न होने के कारण पुलिया बनाने में केवल खाना पूर्ति भर देखी जा रही है। ठेकेदार द्वारा पुलिया की नींव में पुरानी पुलिया के खंडे प्रयोग के साथ डस्ट जीरा से चुनाई की जा रही है। जो कि मानकों के विपरीत है। वहीं पुलिया में एक सीमेंट का पुराना जीर्ण शीर्ण पाइप प्रयोग किया गया है। पुलिया के निर्माण बेमानक होने के कारण चार दिन की चांदनी फिर अंधयारी रात वाला मुहबरा सही साबित होता दिख रहा ।है वही संपर्क मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया में ठेकेदार द्वारा लीपापोती कर शासन को चुना लगाया जा रहा है। जरूरत है शासन को पुलिया निर्माण की जांच कर ठेकेदार पर सख्त कार्यवाही करने की।
रिपोर्ट– दयाशंकर साहू