वाराणसी- भाजपा नेता गुलशन कपूर के नेतृत्व में भक्तों कि एक टोली वेदपाठी बटुको के साथ चौक से वेद मंत्रो व माता के जयकारों के साथ ज्ञानवापी पहुँच वहाँ पर सर्वप्रथम ग्यानवापी कुप के जल से माता को स्नान कराया फिर माता का दिव्य श्रृंगार करके आरती उतारी गयी तत्पश्चात हाथों में नारियल लेकर प्राचीन मंदिर कि परिक्रमा कर के भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया ।दर्शन पूजा के उपरांत सम्पूर्ण छेत्र में प्रसाद वितरण किया गया। उक्त आयोजन में गुलशन कपूर के साथ विजय शंकर पांडेय, ओमप्रकाश जायसवाल, नित्यानन्द त्रिपाठी, कमल तिवारी, संतोष सेठ,राम आसरे पांडेय, संजय पांडेय, गोविन्द यादव, पप्पु यादव,वीरेन्द्र श्रीवास्तव, कमल सेठ,मिथलेश कुमार त्रिपाठी, आदि लोग शामिल रहे।
रियोर्ट- महेश कुमार राय वाराणसी सिटी।