माँ भारती दल की सुमन मीणा बनी गुडाएन्दला आदर्श विद्या मंदिर की छात्रसंघ अध्यक्षा

राजस्थान/पाली – डिंगाई के निकटतम गुडाएन्दला आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा सुमन मीणा प्रत्यक्ष चुनाव से विजयी हुई। छात्रो को चुनाव प्रक्रिया समझाने के उद्देश्य से हुई इस प्रतिस्पर्धा में चार दल बनाए गए। जिसमे उम्मीदवार सुरेश सीरवी विवेकानंद दल, सुमन मीणा मां भारती दल, कुंजन ओझा शिवाजी दल व नकुल वर्मा द्रोणाचार्य दल ।
कक्षा अष्टम से पंचम तक सभी छात्र छात्राओ ने अपने बूट के आदेशानुसार वोट दिये।
सुमन मीणा के 55 वोट, नकुल वर्मा के 35 वोट, कुंजन ओझा के 15 वोट व सुरेश सीरवी के 10 वोट प्राप्त हुए ।
इस वोट के अनुसार आयोजन प्रभारी देवीसिंह राठौड़ ने पेटी खोली, अध्यापक हनवन्तसिंह राठौड़ व मोहनलाल दमामी ने वोट की गिनती की।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट के राजस्थान प्रभारी चतराराम महादेव प्रजापति ने सब छात्र छात्राओ के अंगुली पर स्याह से मार्क किया।
जिसमे सुमन मीणा को छात्रसंघ अध्यक्षा व नकुल वर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया।
इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट, डिंगाई के राजस्थान प्रभारी चतराराम महादेव प्रजापति, उपप्रभारी अशोक कुमार कुमावत, प्रधानाध्यापक पपाराम थावलेसा, सायरनीर, श्रवण मालवीय, दुर्गेश कँवर, अभिमन्यु सिंह, मोहनलाल, सविता किरवा व विद्यालय के बालक बालिकाओ की उत्साहित मुस्कान माल्यार्पण के साथ मुस्कुराहट के साथ नजर आये इसी बीच कृष्णपालसिंह सहित सम्पूर्ण विद्यार्थी मौजूद रहे।
पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *