कानपुर-पान की दुकान चला रहे युवक ने मां की साडी से बंदा लगाकर खुदकशी कर ली।पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम बी 1065 सेक्टर में रहने वाले सूरज तिवारी ने अपनी मां की साड़ी पंखे से बांधकर फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली । मृतक गल्लामण्डी स्थिति पान की दुकान किए हुए था।बताया जाता है कि मृतक सुरेश चंद्र तिवारी का एकलौता पुत्र था ।इसके अलावा सुरेश तिवारी की दो पुत्रियां है। पुलिस मौके पर खबर लिखे जाने तक कोई पुष्टि नहीं हुई है मृतक फांसी क्यों लगाई मृतक के पास कान में लगी हुए लीड मोबाइल जेब से प्राप्त हुई है पुलिस मौके में छानबीन में जुटी हुई है। पंचनामा करके पोस्टमार्टम हाउस के लिए बॉडी को भेज दिया है।
-आकाश रावत,कानपुर