हाजीपुर/ वैशाली – शनिवार को प्रखंड़ कार्यालय परिसर के सभा भवन में महुआ के प्रखंड़ प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई बैठक में एक गुट के तेरह सदस्य वैठक मे उपस्थित हुए वही अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले गुट के सभी सदस्य बैठक से नदारद हो गए जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव पर बुलाई गई बैठक कोरम के अभाव में स्थगित हो गई ।बैठक में एक गुट के तेरह सदस्यों का द्वारा दूसरे गुट के सदस्यों के अनुपस्थित रहने के कारण बैठक में जमकर हंगामा किया।शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बुलाई गई बैठक को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।प्रखंड़ कार्यालय के मुख्य द्वार सहित चारो तरफ पुलिस के जवानों के साथ साथ एस एस बी जवानों ने भी सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी।समय से बैठक शुरू हुई हैं एक गुट के सभी सदस्य बैठक में उपस्थित हो गए, एक घण्टे तक दूसरे गुटलाये गये बैठक से अनुपस्थित रहे।जिस कारण कोरम के अ के सदस्यों के इंतजार के बाद बैठक शुरू हुई और बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विरोध जताना शुरू कर दिया।ज्ञात हो कि महुआ प्रखंड़ के कुल तैतीस सदस्यों में से एक गुट के अठारह सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था।जिसमें से एक गुट के तेरह सदस्य और प्रखंड़ प्रमुख और उप प्रमुख को छोड़कर कुल अठारह सदस्य अविश्वास प्रस्ताव पर कोरम के अभाव में बैठक को खारिज कर दिया गया।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
महुआ प्रखंड़ प्रमुख पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज
