कानपुर – सरोजनी नगर क्षेत्र काफी दिनो से चर्चो मे है अब जाने की क्यो चर्चो मे है।सरोजनी नगर बर्थडे डान्श वीडियो मे कट्टे लहराते हुए युवक वीडियो मे कैद हुए थे.लेकिन कहानी मे एक नया मोड़ आया है उसी वीडियो मे एक महिला है जिसका नाम है तीजा वर्मा ये अपने लड़के जिसका नाम बाबी वर्मा है जिसके ऊपर नजीराबाद थाने मेे कई मुकदमे दर्ज है .अब इस महिला को देखो किस तरह वीडियो मे अपने लड़के से कट्टा छीन के छुपा रही है.और बता दे की महिला तीजा वर्मा अपने लड़के को बचाने के लिए थाने मे झूटी कम्पलेन तक दे दी है जब इसकी जाँच नजीराबाद पुलिस ने की तो ऐसा कुछ नही पाया गया ये महिला अपने लड़के बाबी वर्मा को बचाने के लिए लोगो पे फर्जी मुकदमा लगाने की फिराक मे लगी है
*ऐसी महिला कानून का गलत फायदा उठाती है*
प्रशासन एक बार फिर उस वीडियो को देखे जिसमे ये महिला तीजा वर्मा अपने लड़के बाबी वर्मा से कट्टा छीन रही है सूत्रो की माने तो ये महिला कई लोगो पे छेड़छाड़. वा एस सी एसटी की क्षेत्र मे धमकी देकर भय ब्यक्त किए हुए है.आए दिन किसी ना किसी को ये महिला धमकी देती है की तुमपे छेड़छाड़ .वा एससीएसटी लगवा देगें
ऐसी महिलाओं के खिलाफ सक्त कार्यवाही होनी चाहिए जो प्रशासन वा कानून ब्यवस्था को मजाक बना रख्खे है.और कानून का फायदा उठाने का कार्य कर रही है
जब पत्रकारों ने महिला से घटना की जानकारी की तो वाह हड़बड़ाने लगी और बोली की मेरा लड़का बाबी वर्मा.अमर चिंन्टु दवा लेने जा रहे थे तभी मुहल्ले के कुछ लड़को से झगड़ा हो गया .और ईट पत्थर चलने लगे.महिला ने कई बार अपने बयान चेंन्ज किए
इस महिला ने थाने मे ऐसे लड़को के भी फर्जी नाम लिखाए है जो घटना के समय काम पे थे जिसकी फुटेज उक्त लोगो के पास है।
-कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट