नैमिषसारण्य-जनपद सीतापुर में पवित्र स्थान नैमिष की धरती पर दक्षिण भारत के तेलंगाना से नैमिष के पवित्र चक्क्रकुंड में स्नान करने आई महिला श्रद्धालु अरुणा राजाराम की सोने की गले की चैन चक्र पर उस समय नोच ली गई जब वह स्नान करने सीढ़ियों से उतर रही थी।स्नेचर चैन नोच कर कुंड के पानी मे कूद कर फरार हो गया।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई हैं।सवाल यह है कि इस प्रकार की घटनायें यहाँ आये दिन होती रहती हैं लेकिन जिला प्रशासन के साथ पुलिस भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है जिससे इस पवित्र तीर्थ की मर्यादा धूमिल होती जा रही हैं।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….