महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर एक्शन मोड मे आई महिला शक्ति संगठन

बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के जिला ग्राम विकास संस्थान मे साकार संस्था व महिला शक्ति संगठन ने बैठक की। बैठक मे भोजीपुरा ब्लाक के 10 गांव की 110 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें महिलाओं को संगठन के उद्देश्य, संगठन के ढांचे पर चर्चा करते हुए समाज में हो रही घटनाओं को लेकर चर्चा की गई। महिला शक्ति संगठन की अध्यक्ष जावित्री व कोषाध्यक्ष कमलेश ने किशोरियों व महिलाओं पर हो रही घटनाओं का सामना करने को मजबूत बने। बेटियों की शादी की चिंता न करके उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करे जिससे समाज मे उनकी पहचान हो। पवन ने कहा कि बेटियों को शिक्षा व अच्छी परवरिश दे। बैठक में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि हम किसी प्रकार की हिंसा को न सहेंगे और न होने देंगे। संगठन की सभी महिलाओं ने मिलकर भोजीपुरा थानाध्यक्ष को हिंसा को रोकने व हिंसा को करने वाले को कठोर से कठोर सजा दे। इसको लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन मे महिला डॉक्टर की हत्या करने बाले को फांसी की सजा हो।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *