बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के तत्वावधान मे सिविल लाइन्स मे कमल टॉकीज स्थित संस्था कार्यालय पर संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ रंगकर्मी जेसी. पालीवाल के संयोजन मे होली के अवसर पर महामूर्ख सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर विनय सागर जायसवाल ने की और मुख्य अतिथि का दायित्व प्रख्यात साहित्यकार डॉ. महेश मधुकर ने संभाला। मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं उमेश चंद्र गुप्ता गुप्ता द्वारा सरस वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक जेसी पालीवाल ने बताया कि बीते 31 वर्षों से होली के अवसर पर हर साल संस्था कार्यालय पर महामूर्ख सम्मेलन आयोजित किया जाता रहा है। महामूर्ख सम्मेलन की प्रेरणा स्मृति शेष पी.सी. आजाद, स्मृति शेष नौरंग लाल एडवोकेट, स्मृति शेष पंडित राधेश्याम कथावाचक, स्मृति शेष सतीश चंद्र संतोषी से मिली है। इसी कड़ी मे रविवार को महामूर्ख सम्मेलन मे संस्थापक जेसी पालीवाल द्वारा डॉ. महेश मधुकर को महामूर्ख 2020-21 की उपाधि से अलंकृत किया गया। इसके साथ ही विनय सागर जायसवाल को शान -ए -हिंद, उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट को मूर्खाधिराज, सुभाष राहत बरेलवी को मूर्ख शिरोमणि, राजेश कुमार शर्मा को मूर्ख रत्न, उमेश त्रिगुणायत को मूर्ख भूषण, राज शुक्ला गजल राज को व्यंग श्री, आनंद पाठक को व्यंग्य शिरोमणि, रोहित राकेश को व्यंग्य रत्न, नईम शबाब कासगंजबी को शान-ए-बरेलवी, आरिफ उस्मानी को शान- ए -यूपी की उपाधि से अलंकृत किया गया। सम्मान स्वरूप उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र देकर टोपी पहनाई गई। बाद में सरस कवि सम्मेलन में कवियों-शायरों ने सप्तरंगी इंद्रधनुष की रसगंगा भी बहाई। कार्यक्रम में सर्वश्री भारतेंदु सिंह, रामधनी निर्मल, मसर्रत अली मसर्रत, पवन कालरा, राजेंद्र गंगवार, मेवाराम पटेल, मोहम्मद नबी, सिराज अली व उमेश चंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज शुक्ला गजल राज ने किया।।
बरेली से कपिल यादव