महान गीतकार व शायर कैफ़ी आजमी का 100वां जन्मदिन गीत व गजलों के बीच गया मनाया

आज़मगढ़ – महान गीतकार व शायर कैफ़ी आजमी का 100वां जन्मदिन मेजवा में गीत व गजलों के बीच मनाया गया। पूर्व एमएलए श्यामबहादुर यादव व एसडीएम ललित कुमार ने 100 मोमबत्ती जला कर कैफ़ी की प्रतिमा पर माला पहना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर वर्तमान दौर में कैफ़ी आज़मी के विचार की प्रासंगिकता विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पूर्वांचल किसान आन्दोलन के महासचिव विरेंद्र यादव ने बताया कि कैफ़ी साहब कहते थे कि मैं गुलाम भारत मे पैदा हुआ, आज़ाद भारत में सांस ले रहा हूँ और समाजवादी भारत में मरना चाहता हूँ। यह इस बात का प्रमाण है कि कैफ़ी साहब समाजवादी व्यवस्था के पक्षधर थे। एसडीएम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस महान हस्ती के जन्मदिन पर मेजवा कैफ़ी साहब के घर श्रद्धान्जलिदेने का अवसर मिला। गोष्ठी की अध्यक्षता बीडीओ फूलपुर व संचालन जितेन्द्र हरी पाण्डेय ने किया। बच्चों में कैफ़ी की फोटो लगी पतंगें बांटी गयीं. प्रमुख रूप से संयोगिता, लालिमा चौहान, सीमा यादव, आशुतोष त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *