बरेली। आम जनता के लिए राहत देने के लिए बना महादेव पुल अब मुसीबत बन गया है। करोड़ो खर्च करने के बाद भी जनता को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। महादेव पुल के कारण नावल्टी चौराहा, जीआईसी रोड पर भी जाम लगने लगा है। दोपहर के समय घंटो यहां जाम लगा रहता है। लोग जाम में फसकर बेहाल हो रहे हैं। वहां तक की ट्रैफिक पुलिस के भी जाम खुलवाने पर पसीने छुट जा रहे हैं। कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर पेट्रोल पम्प तक बनाया गया महादेव सेतु अब मुसीबत बनता नजर आ रहा है। महादेव सेतु पर जब से वाहनों का आवागमन शुरू हुआ है वहां रोजाना ही जाम लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी के चलते ई-रिक्शा चालक पुल के ऊपर और नावल्टी चौराहे की ओर कोतवाली के सामने तक सड़क के दोनों ओर खड़े रहते है। इस वजह से कुतुबखाना की ओर से जाने वाले वाहन पुल से उतरते समय जाम में फंस जाते हैं। शनिवार दोपहर भी ई-रिक्शा चालकों की अनदेखी के चलते महादेव सेतु से लेकर नावल्टी चौराहे तक जाम लग गया। भीषण गर्मी के बीच लोग जाम में फंसकर काफी देर तक परेशान होते रहे। इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा को हटवाकर बमुश्किल जाम खुलवाया। इस जाम की समस्या को लेकर कमिश्रर सौम्या अग्रवाल, एडीजी पीसी मीणा, नगर आयुक्त निधी वत्स गुप्ता मौका मुआयना कर चुकी थी। उस समय बताया जा रहा था कि सड़क को चौड़ा कराकर स्ट्रीट लाईटो को हटाया जाएगा। लेकिन अभी तक कोई समाधान निकलता नजर नही आ रहा है। जिस समय वहां बच्चों के स्कूल की छुट्टी का समय होता है। इस दौरान स्थिति और भी खराब होती है।।
बरेली से कपिल यादव