हरदोई- मरीजों का दर्द भूलकर डीजे पर थिरकते दिखाई दिए सीएमएस और डाक्टर।पौत्र के जन्मदिन पर खूब बजा डीजे और परेशान रहे मरीज।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस अपने पौत्र के जन्मदिन में इतना खो गए कि उन्हें मरीजों के दर्द का एहसास तक नहीं रहा।सीएमएस को डीजे पर थिरकता देख सीएमओ साहब भी अपने आप को नहीं रोक सके,उन्होंने भी अपना हुनर दिखाते हुए आए हुए मेहमानों को गाना सुनाया।एक ओर पूरा अस्पताल महकमा जन्मदिन के जश्न में डूबा हुआ था तो वहीं दूसरी ओर अस्पताल में भर्ती मरीज दर्द और धमक से कराह रहे थे लेकिन उनकी पीड़ा जश्न के आगे किसी को नजर नहीं आई।
– हरदोई से आशीष कुमार सिंह