बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर ग्राउंड पर दिवाली नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मनु गुप्ता क्लब की टीम ने जीत लिया। शुक्रवार को आयोजित इस रोमांचक मैच में अभय सिंह क्लब की टीम को हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। सरस्वती शिशु मंदिर के प्ले ग्राउंड पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मनु गुप्ता व अभय सिंह क्लब की टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभय सिंह की टीम साठ रन पर ढेर हो गई। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने के लिए दर्शकों का तांता लगा रहा। गुरुवार से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी व प्रत्याशी ग्राम प्रधान पनवड़िया गजेंद्र यादव उर्फ गोपेश तथा सपा युवा नेता ठाकुर अमित सिंह ने किया था। इस दौरान विभिन्न क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबले हुए। मनु और अभय की टीम फाइनल में पहुंची। विजेता व उपविजेता टीम को 5100 रुपए और उपविजेता को 2100 रुपए का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी गई। टूर्नामेंट के दौरान ठाकुर धर्मवीर सिंह, प्रेम माहेश्वरी, रामकुमार गुप्ता, अशोक सिंह, एक्स हवलदार प्रवीण सिंह, ठाकुर सत्येंद्र सिंह, रवि भारद्वाज, राकेश माहेश्वरी, अभिषेक, अमन गुप्ता, राम गुप्ता, मोहित माहेश्वरी, सचिन सिंह, आकाश आदि कई लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव