*नशा विनाश का कारण है:- बाबा उमाकांत महाराज
मझौलिया/बिहार – परम संत परम पूज्य ब्रह्मलीन बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत जी महाराज ने कहा है कि कोरोना जैसी बीमारियों से बचने के लिए आप सभी लोग शाकाहारी सदाचारी एवं नशा मुक्त हो जाए क्योंकि चीन जैसा शक्तिशाली व आत्मनिर्भर देश कोरोना वायरस की चपेट में है। लोग घरों में बंद हैं तथा एक दूसरे की मदद नहीं कर पा रहे हैं। उमाकांत जी महाराज ने कहा है कि यदि लोगों ने मांसाहार जीव हत्या मानव हत्या करना बंद नहीं किया तो यह बीमारी तो कुछ भी नहीं है ।आगे ऐसी बीमारियां आ रही है कि लोग जान बचाते फिरेंगे उन्होंने खराब समय से बचाने के लिए कुछ महीने पहले ही कहा था कि आने वाली बीमारियां मांसाहार करने वालों को ही होंगी इसी के साथ बाबा जी ने बुद्धिजीवियों के बीच कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर निर्माण में तन मन धन की सेवा शाकाहारी नशा मुक्त एवं सदाचारी लोगों की लगे ताकि भगवान रामके आदर्श पर लुक चल सके और उनकी शक्ति का अनुभव कर सकें उन्होंने कहा कि मस्जिद निर्माण को लेकर कहा कि इसके निर्माण में भी नेक दिल खुदा परस्त हक और हलाल की कमाई करने वाले लोगों की ही राशि लगे ताकि वहां पर की गई इबादत कुबूल हो सके खुदा रहम दिल होकर रूहानी जिस्मानी और सभी तरह की बरकत का दरवाजा खोल दे बाबा जी ने स्पष्ट कहा कि यदि इनको लोग मिल पावे तो मैं यह कार्य करा सकता हूं बाबा ने बताया कि किसान जड़ी बूटी दवाइयों की खेती को बढ़ावा दे जैसे आंवला ,हरे बहेड़ा, सोंठ ,काली मिर्च ,लहसुन ,पीपरी
नींबू ,अजवाइन, मेथी, ब्राह्मणी, शंखपुष्पी ,नागर मोथा ,एलोवेरा आदि के साथ ही अपने घरों में गमलों में तुलसी नीम को लगाएं क्योंकि आने वाली बीमारियों में इनकी भारी मात्रा में लोगों को जरूरत पड़ेगी साथ ही सभी लोग अपने तौर-तरीकों से ही लेकिन सुबह शाम पूजा इबादत जरूर करें और अपने बीवी बच्चों को भी कराएं बाबा जी ने जनता वह विशेष तौर पर नौजवानों से अपील की है कि देश की संपत्ति आपकी अपनी है किसी के बहकावे में आकर स्वयं एवं दूसरे की जान माल का नुकसान नहीं करें हिंसा हत्या आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है ।इसी के साथ सभी लोग देशभक्त बने सभी से प्रेम करें और किसी के भी धर्म मजहब गुरु पैगंबर की निंदा नहीं करें। नशे से दूर रहें । नहीं तो नशा विनाश का कारण बन जाएगा। बाबा ने बताया कि जय गुरुदेव नाम किसी इंसान का नहीं है या खुदा ,गॉड ईश्वर का वक्त का जगाया हुआ नाम है सभी लोग जय गुरुदेव नाम की महिमा के बारे में लोगों को बतावे सुबह बिस्तर से उठने से पहले खाना खाने के पहले यात्रा के समय सोने से पहले व जब भी समय मिले जय गुरुदेव ,जय गुरुदेव, जय गुरुदेव ध्वनि करें यह नाम आने वाली बीमारियों व दुख तकलीफों में लाभ पहुंचाएगा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट