आजमगढ़- मार्टिनगंज विकासखंड में ग्राम पंचायतें क्षेत्र पंचायतों द्वारा मनरेगा मजदूरों से पोखरे व नाला सफाई तथा अन्य कार्य करने का निर्देश दिया गया है लेकिन ग्राम प्रधानों एवं अधिकारियों की मिलीभगत से मनरेगा मजदूरों की जगह Jcb से मनरेगा से प्रस्तावित पोखरे की खुदाई की जा रही है जिससे जहां मनरेगा मजदूरों के हकों को मारा जा रहा है वहीं सरकार के निर्देशों खुलम खुला उल्लंघन किया जा रहा है शिकायत मिलने पर खंड विकास अधिकारी ने पोखरे को श्रमदान घोषित किया । विकासखंड मार्टिनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत काले पुर कठेरवा में मार्च महीने से बहोखर पोखरा की खुदाई चल रही थी जिसमें मनरेगा मजदूरों के नाम पर 58,000 रुपए मनरेगा मजदूरी रूप में भुगतान भी हो चुका है शुक्रवार को गांव के ग्रामीणों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के यहां शिकायत की गई थी किगांव में बहोखर पोखरे की खुदाई ग्राम प्रधान वह ब्लाक अधिकारियों की मिलीभगत से JCB से कराया जा रहा है और मिट्टी गांव में ट्रैक्टर ट्राली से बेची जारही है इस पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी ने PC रामद्वारा तत्काल सहायक विकास अधिकारी सहकारिता प्रमोद कुमार सिंह एवं जेईमनरेगा राजकुमार यादव की टीम गठित कर जांच कराई जांच में पोखरी खुदाई में JCB के लगना पाया गया इस पर उनकी जांच रिपोर्ट पर खण्ड विकास अधिकारी ने बहोखर पोखरे की खुदाई को श्रमदान घोषित करते हुए प्रधान द्वारा कराए गए कार्य की जांच कमेटी द्वारा गठित कर निर्देश दिया गया । पोखरा खुदाई मार्च महीने से चालू थी और खुदाई का लगभग स्टीमेट 4 लाख था जिसमें 58,000 रुपए मनरेगा मजदूरी का भुगतान हो चुका था खुदाई में 2174 मानव दिवस से काम कराना था लेकिन प्रधान द्वारा जीसीबी प्रयोग किये जाने से यह कार्य श्रमदान घोषित कर दिया गया है श्रमदान किए जाने पर पूरे ब्लाक में ग्राम प्रधानों में हड़कंप मचा हुआ है वही संबंधित कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है ।
रिपोर्ट-:रत्नप्रकाश त्रिपाठी आजमगढ़