मतगणना को लेकर जुटी हजारों की भीड़, पुलिस ने फटकारी ही लाठियां, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के जानकी देवी इंटर कॉलेज मे ब्लॉक की मतगणना को लेकर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया और रोड को खाली कराया। लाठी फटकारने से भीड़ कुछ मिनट के लिए तो इधर से उधर हुई। लेकिन थोड़ी ही देर में स्थिति फिर वैसी ही हो गई। कस्बे के जानकी देवी इंटर कॉलेज पर रविवार की सुबह फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक की मतगणना शुरू हुई। मतगणना स्थल पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। न पत्रकारों के लिए कोई टेबल लगाई गई और न ही सूचना का कोई आदान प्रदान किया गया। मतगणना स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की तमाम कोशिश धरी रह गई। उम्मीदवार और उनके एजेंटों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा। स्क्रीनिंग के नाम पर फिर रस्म अदायगी हुई। तमाम लोग बगैर स्क्रीनिंग के मतगणना स्थल में एंट्री कर गए। इसके अलावा प्रत्याशी व एजेंटों पर मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल भी देखे गए। मतगणना स्थल के अंदर से लेकर बाहर तक भीड़ की वजह से मुख्य रोड पूरी तरह से बंद हो गया। कहीं अपने-अपने समथर्कों के पक्ष में लोग नारे लगा रहे थे। तो कहीं गुट बनाकर चुनाव को लेकर चर्चाएं हो रही थी। इस दौरान लोगों में न तो कोरोना संक्रमण का कोई खौफ दिखाई दिया। दो गज की दूरी तो दूर लोग इस तरह से आपस में चिपके हुए थे कि हवा भी बीच से न गुजर पाए। इस दौरान लोगों ने चेहरे पर मास्क की बजाए अंगोछा लपेटे हुए दिखाई दिए। जबकि अंगोछा बड़ा और लंबा होने की वजह से भीड़ में एक दूसरों के कपड़ों से छू रहा था। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस लगातार अलाउंस मेंट कर रही थी। लेकिन भीड़ के कान पर पुलिस के अलाउंसमेंट से जूं तक नहीं रेगी। जिसके बाद पुलिस को लाठी फटकाराना पड़ी। जैसे ही पुलिस ने लाठी फटकारी भीड़ में भगदड़ मच गई और वही पास में ही नखासा बाले बाग में भीड़ जाकर बैठ गई उसके बाद कुछ ही मिनटों में फिर रोड पर एकत्रित हो गई। ब्लॉक की 67 ग्राम पंचायतों की मतगणना जारी है। वोटिंग मत पर्ची पर मोहर की जगह अंगूठे लगे मिले। इस बात पर दो पक्ष आमने सामने आ गए। इस बात से नाराज जिला पंचायत वार्ड 28 की प्रत्याशी तेजेश्वरी सिंह ने आरओ से बात की। इस पर पारो चंद्रभूषण कांत ने बताया कि अंगूठे लगे मतपत्र मान्य नहीं होंगे। मतगणना में सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक अर्जुन सिंह की मतगणना में ड्यूटी लगा दी जिनके हाथ मे ड्रिप लगी थी और ड्यूटी करने आए थे। उन्होंने बताया कि स्थिति को देखते हुए आरओ ने उनसे ड्यूटी करवाने से मना कर दिया और घर वापस भेज दिया। जिसमें खबर लिखे जाने तक कुछ ग्राम प्रधानों के रिजल्ट घोषित किए गए। जिसमे ग्राम पंचायत दाढा से प्रधान पद के उम्मीदवार हरीश कुमार 254 मत पाकर विजई हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी गीता शर्मा को हराया। ग्राम पंचायत बल्लाकोठा से ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार मनोहर लाल मौर्य 497 मत पाकर विजई हुए। ग्राम पंचायत उनासी से प्रधान पद के उम्मीदवार विद्याराम मौर्य विजयी हुए। ग्राम पंचायत खानपुर से तौफीक 504 मत पाकर विजई हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।